शुक्रवार, 11 मई 2012
पिछले दिनों लेखन में...
साहस के साथ कुछ युवा अपने देश के लिए ऐसे काम कर रहे हैं जो आमतौर पर हमें देखने को नहीं मिलते। अपनी जान पर खेलकर नाम कमा चुके कुछ लोगों के नाम गिनाए हैं मैने इस आलेख में...
http://www.patrika.com/print/emailarticle.aspx?id=30990
नवसंवत्सर शुरू हुआ तो इसके स्वागत में भी कलम चलाई थी...
http://www.patrika.com/article.aspx?id=32735
फलादेश और कारक ज्ञान - कुंडली में स्थित कारकों के बारे में यदि स्पष्ट जानकारी हो तो कोई भी शख्स खुद से जुड़ी जिज्ञासा का समाधान कर सकता है। हर सवाल का जवाब प्राप्त कर सकता है। आइए देखें भावों के अनुसार कारक कौन से होते हैं।
इस विषय पर पूरा लेख मिलेगा आपको राजस्थान पत्रिका की वेबसाइट पर...
http://www.patrika.com/print/emailarticle.aspx?id=28580
शिवोपासना से चंद्र मजबूत - मन की गति को कोई नहीं पकड़ सकता। यह मन ही है जो हमें सपने दिखाता है और उन्हें पूरे करने की ताकत भी देता है। मन में पैदा हो रहे विचार की शक्ति ही हमें पशुओं से अलग करती है। ये विचार ही हैं जो हमें सपनों के रूप में मिलते हैं और विचार ही हमें सपने पूरे करने की ताकत देते हैं। मन की इसी ताकत के कारण हम दूसरों से कुछ अलग होते हैं।
शिव की उपासना के संबंध में इस लेख के बाद मेरे पास कई फोन आए... कुछ खास तो नहीं है लेकिन पत्रिका वालों ने कहा कि आम आदमी के काम का है, इसलिए अच्छा रेस्पांस मिला...
लिंक - http://www.patrika.com/print/emailarticle.aspx?id=27829
पेड़-पौधे दिलाएं ग्रहों से शांति - पेड़-पौधे न केवल हमें जीवन देते हैं, बल्कि बुरे ग्रहों के प्रभाव से भी हमें बचाते हैं। सामान्य उपचारों में देखें तो यदि शनि मारकेश है तो राजपथ पर वट वृक्ष लगाने से आयु बढ़ती है। गुरू निर्बल है या किसी अन्य ग्रह के कारण अल्पायु योग बनाता है तो गुरूवार के दिन पीपल का वृक्ष लगाना ठीक रहता है।
http://www.patrika.com/print/emailarticle.aspx?id=33987 इस लिंक पर पूरा लेख मिलेगा...
चेहरा बताता है ग्रहों का प्रभाव - किसी व्यक्ति की सूरत देखने पर उसके सीरत का अहसास तो हो ही जाता है लेकिन ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखें तो पता चलता है कि दिखने वाले चेहरे के इतर भी बहुत सी बातें होती हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर जाते हैं। इस आलेख को पढ़ने बाद आप हो सकता है आप जिक्र करने लगें कि उस आदमी की शक्ल तो राहू से मिलती है या बुध से। देखतें हैं कि क्या विशेषताएं होती किसी व्यक्ति के चेहरे की ग्रह विशेष के प्रभाव में- हालांकि इस लेख का बड़ा हिस्सा मैं अपने ज्योतिष दर्शन ब्लॉग में पहले से लिख चुका हूं, लेकिन संपादन के बाद इसमें नई रंगत आई है लिंक है ... http://www.patrika.com/print/emailarticle.aspx?id=31200
इसके अलावा वास्तु संदेश और ज्योतिष मंथन मैग्जीन में कई लेख प्रकाशित हो चुके हैं। जैसा कि इस ब्लॉग में मैंने कहा कि ज्योतिष और पत्रकारिता के इतर सबकुछ लिखूंगा, सो एक बार फिर हाजिर हूं अपने उसी वादे के साथ। जल्द ही बीकानेर की राजनीतिक स्थिति पर एक नया आलेख लाने की सोच रहा हूं। पता नहीं कितने दिन में होगा, लेकिन अब नई ऊर्जा महसूस कर रहा हूं सो, हो सकता है जल्द ही आपको नया लेख मिले।
सादर
https://theastrologyonline.com/famous-astrologer-sidharth-joshi/
Famous Astrologer Sidharth Jagannath Joshi
Astrologer Sidharth Jagannath Joshi is One of the best astrologer having good practice in India. He mastered in traditional Parashar Paddathi, Lal Kitab, Krishnamurti Paddhati and Vastu Shastra. With his accurate horoscope prediction and effective remedies, he got attention from Indians who are spread all over the globe. His premier customer is from USA, Australia, England, Europe, Middle East, China as well as all over India.
रविवार, 12 जून 2011
क्या मैं ऐसा ही हूं... ?
आज रवि रतलामी जी ने चेताया कि आपको अपने ब्लॉगिंग व्यक्तित्व का अता-पता है भी? तो हम भी पहुंच गए यह जानने कि हमसे बेहतर हमें कौन जानता है। वहां पहुंचकर देखा कि महज लिंक पेश करना है और आपके व्यक्तित्व के बारे में विशद (?) जानकारी उपलब्ध है। पहले अपने एक ब्लॉग ज्योतिष दर्शन का पता किया तो शानदार परिणाम सामने आया। उत्साह के मारे अपने दूसरे ब्लॉग दिमाग की हलचल के जरिए भी खुद का परीक्षण कर लिया। वह तो और भी शानदार मिला। वाह... देखिए हमारे व्यक्तित्व के जो पहलु उभरकर सामने आए हैं। क्या वास्तव में मैं ऐसा ही हूं।
ज्योतिष दर्शन ब्लॉग के आधार पर मेरा विश्लेषण
The active and playful type. They are especially attuned to people and things around them and often full of energy, talking, joking and engaging in physical out-door activities. The Doers are happiest with action-filled work which craves their full attention and focus. They might be very impulsive and more keen on starting something new than following it through. They might have a problem with sitting still or remaining inactive for any period of time.
दिमाग की हलचल ब्लॉग से मिले विश्लेषण का निष्कर्ष
The independent and problem-solving type. They are especially attuned to the demands of the moment and are highly skilled at seeing and fixing what needs to be fixed. They generally prefer to think things out for themselves and often avoid inter-personal conflicts. The Mechanics enjoy working together with other independent and highly skilled people and often like seek fun and action both in their work and personal life. They enjoy adventure and risk such as in driving race cars or working as policemen and firefighters.
अपनी इतनी तारीफें पढ़ने के बाद एक वाकया याद आ गया....
एक बार राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का सम्मान किया गया। उन्हें स्टेज पर बैठा दिया गया और पढे लिखे और वाकपटु शिक्षकों ने दो घंटे से अधिक समय तक उनकी तारीफों के ऐसे पुल बांधे कि सूरज देवता छिप गए। (मेरा ध्यान सूरज देवता पर ही था, क्योंकि भोज में विलम्ब हुआ जा रहा था)। आखिर तारों की रोशनी में निदेशक महोदय उठ खड़े हुए। उन्होंने डायस पर आते ही सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को तहेदिल से आभार व्यक्त किया, लेकिन इसके साथ ही अपनी पीड़ा भी व्यक्त कर दी। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में किसी राजा के दरबारियों में किसी व्यक्ति को लज्जित करना होता तो राजा उसे सभा में खड़ा कर देता और दूसरे सभासदों से कहता कि इनकी तारीफ में कसीदे गढ़े। जिस व्यक्ति की तारीफ राजा के सामने होती वह लज्जित होता रहता। निदेशक महोदय ने कहा कि ज्ञानी लोगों और ईश्वर से पहले पूछे जाने वाले गुरुजनों के समक्ष अपनी तारीफें सुनकर उन्हें भी लज्जा महसूस हो रही है। तबादलों और दूसरे कामों की उम्मीद लिए कर्मचारी सकते में आ गए। बाद में निदेशक महोदय ने खुद ही माहौल को हल्का कर दिया। ये निदेशक थे श्यामसुंदर बिस्सा। रिपोर्टर के तौर पर मेरे साथ इनके कई खट्टे मीठे अनुभव रहे, लेकिन इस घटना के बाद मैं निजी तौर पर उनका मुरीद हो गया।
आपने ऊपर मेरी तारीफ तो नहीं पढ़ी ना...
https://theastrologyonline.com/famous-astrologer-sidharth-joshi/
Famous Astrologer Sidharth Jagannath Joshi
Astrologer Sidharth Jagannath Joshi is One of the best astrologer having good practice in India. He mastered in traditional Parashar Paddathi, Lal Kitab, Krishnamurti Paddhati and Vastu Shastra. With his accurate horoscope prediction and effective remedies, he got attention from Indians who are spread all over the globe. His premier customer is from USA, Australia, England, Europe, Middle East, China as well as all over India.
रविवार, 28 नवंबर 2010
राजा हसन के साथ एक और फोटो
https://theastrologyonline.com/famous-astrologer-sidharth-joshi/
Famous Astrologer Sidharth Jagannath Joshi
Astrologer Sidharth Jagannath Joshi is One of the best astrologer having good practice in India. He mastered in traditional Parashar Paddathi, Lal Kitab, Krishnamurti Paddhati and Vastu Shastra. With his accurate horoscope prediction and effective remedies, he got attention from Indians who are spread all over the globe. His premier customer is from USA, Australia, England, Europe, Middle East, China as well as all over India.
शनिवार, 4 जुलाई 2009
चल मालिश करा के आते हैं!!?
छोटी काशी बीकानेर में हमेशा ही कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। कुछ बड़े तो कुछ छोटे। एक बार एक महाराज आए। प्रखर जी महाराज। उन्होंने बीकानेर के धरणीधर महादेव मंदिर में 1008 कुण्डीय महायज्ञ शुरू किया था। एक महीने तक मंदिर के पास की सूखी हुई तलाई में होने वाले कार्यक्रम के लिए तलाई को पूरी तरह बालू मिट्टी से ढंक दिया गया। एक बड़ा सभागार बनाया गया। अस्थाई सभागार बड़ा मनोरम था। पास ही प्रखरजी महाराज की कुटिया भी बनाई गई। हजारों लोग तलाई का बदला हुआ रूप देखने पहुंचने लगे। बीकानेर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 1008 जोड़ों ने इस महायज्ञ के लिए पंजीकरण करा लिया था। आयोजन शुरू होने से पहले उसका जबरदस्त प्रचार किया गया कि यज्ञ में धन की आहूति देने वाले लोगों को गजब का पुण्य मिलेगा। लोगों ने दान देने में कोई कसर नहीं रखी और प्रखर जी महाराज और उनके चेलों ने बटोरने में।
आयोजन शुरू हो गया। हम चूंकि पढ़े लिखे प्रबुद्ध लोगों के परिवार से थे। इसलिए आयोजन से पर्याप्त दूरी बनाए हुए थे। फिर भी कौतुहलवश एक बार जाकर देख आए थे कि कैसा दिख रहा आयोजन स्थल। अभी आयोजन को शुरू हुए पांच-सात दिन ही हुए थे कि मेरा दोस्त प्रभु आया बोला प्रखर जी महाराज के यहां मालिश कराई क्या? वह हमेशा ही मुझे हैरान करता रहा है। इस बार तो अति हो गई। मैंने पूछा प्रखरजी महाराज ने यज्ञ के साथ मसाज पार्लर भी खोला है। वो बोला नहीं प्रखर जी महाराज के साथ एक विदेशी शिष्य है। उसने शक्तिपात की कला सीखी है। उससे शक्तिपात के बारे में बात करना। तो वह मालिश कर देगा। मेरे लिए यह नई जानकारी थी। मुझे असमंजस में देखकर प्रभु बोला चल मेरे साथ मालिश करा के आते हैं। मैं यंत्रवत् उसके साथ निकल पड़ा। शाम का समय था। यज्ञ की आहूतियां अपने अंतिम चरण में थी। पूरा वातावरण संहिता के श्लोकों से गुंजायमान हो रहा था। प्रखरजी महाराज स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समझा रहे थे कि वे लोग दस करोड़ रुपए एकत्रित करके उन्हें दें तो वे बीकानेर में एक वैदिक स्कूल स्थापित कर सकते हैं। जिसमें सुरम्य वातावरण में पढ़ाई संभव हो सकेगी। बड़े-बड़े लोग बैठे थे इसलिए बीच में बोलना उचित नहीं लगा लेकिन मन में आया कि सुरम्य वातावरण की इतनी बड़ी कीमत की क्या जरूरत है। हम आगे बढ़ गए। कुटिया के पास ही विदेशी शिष्य कुछ लोगों को शक्तिपात की जानकारी दे रहे थे लेकिन बीकानेर के मारवाड़ी लोगों को बात पल्ले नहीं पड़ रही थी। प्रभु और मैं भी झुण्ड में जाकर बैठ गए। कुछ देर में भीड़ कम हुई तो प्रभु ने भगवाधारी विदेशी शिष्य को अंग्रेजी में बताया कि मैं दर्शन का विद्यार्थी हूं और शक्तिपात के बारे में जानना चाहता हूं। कुछ देर तक बोझिल ज्ञान से सराबोर करने के बाद जब मैं झपकी लेने की स्टेज में आ चुका था तो अचानक उन विदेशी भगवाधारी साधू महाराज ने मेरा सिर सामने से पकड़ा और अपने घुटनों की ओर झुका दिया। वे व्रजासन में बैठे थे। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता उन्होंने सिर से लेकर मेरी पीठ के आखिरी हिस्से तक तेजी से अपने हाथ चलाए(पीटा नहीं :))। इससे मेरी आंखें लाल हो गई। आस-पास बैठे लोगों को लगा कि मुझमें शक्तिपात हो गया है। सच कहूं तो मुझे भी एक बार लगा कि शक्ति बढ़ गई है। मेरा बॉस्केटबॉल में स्ट्रेचिंग का अनुभव बताता है कि अच्छी तरह से स्ट्रेच और मसाज हो तो पूरा शरीर हल्का हो जाता है। बस वही फीलिंग उस समय हुई। सिर ऊंचा उठाया तो महाराज ने पूछा क्यों कुछ महसूस हुआ। मैंने नहीं में सिर हिला दिया। महाराज नाराज हो गए और उठकर चले गए।
बाद में मैं काफी देर तक मेले में घूमता रहा। प्रभु ने महाराज के यहां से छूटते ही पूछा कैसी लगी मालिश। मैंने कहा कि मैं सोच रहा हूं कि दोबारा कैसे कराई जाए। :)
साक्षात प्रखरजी महाराज से एनकाउंटर अगली पोस्ट में।
https://theastrologyonline.com/famous-astrologer-sidharth-joshi/
Famous Astrologer Sidharth Jagannath Joshi
Astrologer Sidharth Jagannath Joshi is One of the best astrologer having good practice in India. He mastered in traditional Parashar Paddathi, Lal Kitab, Krishnamurti Paddhati and Vastu Shastra. With his accurate horoscope prediction and effective remedies, he got attention from Indians who are spread all over the globe. His premier customer is from USA, Australia, England, Europe, Middle East, China as well as all over India.

